Posts

Showing posts from July, 2017

रामचरितमानस / ज्योतिषशास्त्र

रामचरितमानस से ज्योतिषशास्त्र को समझने का एक और प्रयास ... राजा जनक का एक नाम विदेह भी है विदेह - बिना देह - राहु सीता जी - भूमि सुता - मंगल यहाँ से न सिर्फ राहु और मंगल को विश्लेषित करने के नए आयाम खुलते हैं वहीं राहु/मंगल योग को भी समझने का नया दृष्टिकोण मिलता है। भगवान राम - सूर्य सीता जी - भूमि सुता - मंगल सूर्य / मंगल योग को समझने का नया दृष्टिकोण मिलता है। पराशर होरा शास्त्र यदि ज्योतिषशास्त्र में योगशाला है तो रामचरितमानस प्रयोगशाला है।

SIMPLE ASTROLOGY

2016 के जुलाई और दिसम्बर में ग्रहों ने जो संकेत दिए थे सब कुछ वैसे ही घटित हो रहा है। ज्योतिषशास्त्र एक प्रत्यक्ष शास्त्र है ... भारत के सन्दर्भ में जून ,जुलाई और अगस्त का महीना आंतरिक अस्थिरता के साथ साथ सीमा पर भी अस्थिरता लाने वाला होगा,इसकी चर्चा भी पहले हो चुकी है। भारत और चीन के बीच का तनाव फिलहाल खत्म होने वाला नहीं बल्कि इसके थोड़ा और तल्ख होने का संकेत। खासकर अगस्त पहले सप्ताह में चीन द्वारा छद्म वार का संकेत। चीन में अगस्त का महीना प्राकृतिक आपदा का भी संकेत दे रह े हैं। 7 अगस्त को होने वाले partial lunar eclipse के समय सूर्य,शुक्र और केतु के बीच का गुप्त गठबंधन और मंगल,शनि,राहु,चंद्र,बुध और बृहष्पति का गुप्त गठजोड़ वैश्विक स्तर पर जहाँ एक ओर आगजनी और विस्फोट की स्थिति तैयार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार में चल रहे गठबंधन की रस्साकशी का निर्णायक स्तर पर पहँचने की संभावना।ऐसा संकेत मिलता है कि हो सकता है संबंधों में रस की कमी हो जाए लेकिन संबंध बना रहे।