Posts

Showing posts from March, 2016

20 मार्च से 30 मार्च तक

आज तुर्की फिर दहला आतंकी हमले से। इस पूरे सप्ताह में अस्थिर स्थिति के बने रहने का संकेत ग्रहों द्वारा मिल रहा है। 30 मार्च दिन में 11 बजे के बाद भारत में भी आतंकी संगठनों द्वारा फिर से गड़बड़ी फैलाने का संकेत। 20 / 21 मार्च को high voltage political drama दिखा सकते हैं हमें ये ग्रह ।खासकर 21 मार्च को सुबह 8.30 के बाद।

एक ज्योतिषीय प्रयास

17/18 मार्च 2016 मौसम विभाग ने आज यानि 17 मार्च 2016 भारी बारिश की घोषणा की है परन्तु ग्रहों की चाल हमें 18 मार्च को दोपहर 2 बजे से 19 मार्च सुबह 5 बजे के बीच प्राकृतिक आपदा का संकेत दे रहे हैं।सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि तूफान / बिजली और भूकंप की संभावना भी ।