Posts

Showing posts from December, 2018

6 दिसंबर

भगवान राम का स्थूल रूप जल समाधि लेकर सूक्ष्म हुआ ।सूक्ष्म होकर हर दिल में वास लिया ।सही है, अग्नि को जल से ही शांत किया जा सकता है । अब हम क्या कर रहे हैं  ?? हम अपने दिल में राम का वास नहीं चाहते हम तो पत्थर की चाह रखते हैं हमें सूक्ष्मता समझ नही आती हम अंतर्मुखी नही हो सकते हमें राम हिय में नहीं बल्कि सामने चाहिए पत्थर रूप में पाषाण प्रिय हम.. तभी तो हमने 6  दिसंबर को गजब ढा़या कल फिर 6 दिसंबर है ऐसे में जब JNU की archeology. की प्रोफेसर सुप्रिया वर्मा ने कहा है कि  " there is no evidence of a temple under the babri masjid, just older mosque " . साथ ही वे ये भी कहती हैं कि even today, there is no archeological evidence that there was a temple under the babri masjid. क्या कहते हैं ग्रह ... मंगल का शनि , राहु और शुक्र के साथ बहुत नजदीकी संबंध बना हुआ है जिसे सूर्य और चन्द्र का समर्थन मिल रहा है ।इस नजदीकी को बुध का भी सहयोग है पर मंगल तक पहुंचने के लिए वह शनि और राहु का सहारा ले रहा है ।वृषभ राशि जहाँ मंगल से दृष्ट है वहीं मकर राशि ,राहु /केतु अक्ष मे है। ...