लोकसभा चुनाव 2019
जिस प्रकार हर काल की अपनी गति होती है अपनी अपनी पद्धति होती है ।उसी तरह हर चुनाव की भी अपनी गति और पद्धति होती है । लोकसभा चुनाव दस्तक देने को है फरवरी 2018 में जब समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की बात की जा रही थी तब मार्च 2018 में ग्रहों ने हमें ऐसा नही होने का संकेत दिया था .. अब क्या कहते हैं ग्रह .. 22 मार्च के बाद कभी भी चुनाव कराए जाने का संकेत । 11अप्रैल से 15 मई के बीच चुनाव कराए जाने का संकेत .. 17 मई 1991 में कुछ ग्रहों का योग बना था उस तरह के योग की पुनरावृत्ति 8 मई और 19 मई को ।फर्क इतना कि तब वहाँ राहु का खेल चला अब यहाँ केतु का खेल चलेगा। घातक षड्यंत्र,रक्तपात और वरिष्ठ नेताओं के ऊपर घातक प्रहार ,अराजक स्थिति और अपहरण की स्थिति । कल्पना से परे राजनैतिक परिवर्तन का संंकेत .. चुनावी उथल पुथल के बीच ,बिहार ,उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में प्राकृतिक उथल पुथल का संकेत ... सात/ आठ मई को बिहार ,उत्तर प्रदेश और मध्य भारत में प्राकृतिक आपदा का संंकेत .. 20 मई को अस्थिर बाजार का संकेत ...