अप्रत्याशित और अराजक स्थिति
Youtube से लेकर facebook तक हर जगह नरेन्द्र मोदी जी की कुंडली की चर्चा की जा रही है। हर कोई कह रहा है कि यह कुंडली बहुत ही विश्वसनीय सूत्र से प्राप्त हुआ है। कोई कोई तो यह भी कह रहे हैं कि खुद मोदी जी ने दिया है .. वृश्चिक लग्न और तुला लग्न के कुंडली की चर्चा हर कोई कर रहे हैं। जहाँ तक वृश्चिक लग्न के कुंडली की बात है उसकी चर्चा करते वक्त लोग यह देखना कैसे भूल जाते हैं कि यह एक मनोरोगी की कुंडली है। इसलिए यह मोदी जी की कुंडली नही हो सकती। तुला लग्न के कुंडली में शादी और संतान दोनों दिखाई देते हैं इसलिए यह भी मोदी जी की कुंडली नही हो सकती। दिन रात गलत कुंडली पर चर्चा करके दिशा से भटके नही .. सही दिशा,सही राह पर चलना है और यह चर्चा करना है कि भाजपा की स्थिति 2014 के मुकाबले कमजोर हो रही है तो सहयोगियों की मदद से बनने वाली सरकार में क्या प्रधानमंत्री मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री रहेंगे ?? यह देखना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि इसके लिए बहुत सारे data चाहिए .. ग्रहों ने हमें पहले ही अप्रत्याशित गठबंधन और उससे भी ज्यादा अप्रत्याशित परिणाम का संकेत दिया है .. ...