21-August -2015

1.. वैश्विक पटल पर दो समान सोच वाली ताकतों के बीच अहं के टकराव से असहज स्थिति पैदा होने के आसार ।

2.. चीन द्वारा फिर से सीमा रेखा उल्लंघन करने प्रयास।

3.. अमेरिका के लिए एक और आंतरिक अशांति लेकर आने वाला दिन।

4.. समुद्र यात्रा बाधित होने के संकेत। सड़क और हवाई दुर्घटना के भी संकेत।

5.. बाज़ार में मामूली सुधार का दिन।

6.. धर्म परिवर्तन के किसी मामले को विपक्ष द्वारा राजनैतिक रंग देने का प्रयास।

7.. Social networking sites की गतिविधियों पर सरकार की पैनी नजर। नियंत्रित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ने के संकेत।

8.. वित्तीय संस्थाओं में व्यापक बदलाव की प्रक्रिया पूर्ववत् जारी।

9.. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सांस्कृतिक आदान प्रदान द्वारा की जाने वाली सहभागिता पर बल देता हुआ दिन।

10.. भारत के सन्दर्भ में.. देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा को लेकर स्थिति अभी भी गंभीर। नक्सलवादी गतिविधियों में तेजी के आसार । साजिश के तहत आगजनी और विस्फोट की घटनाओं को अंजाम देता हुआ एक और दिन।

11.. न्यायपालिका द्वारा दिए गए किसी फैसले पर विवाद पैदा करता हुआ दिन।

12.. किसी साहित्यकार के ऊपर साजिश और षड्यंत्र के तहत आरोप लगाये जाने के संकेत।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA