11-September -2015

1... सरकार द्वारा देश हित में वित्त संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन का दिन। रूपया थोड़ा मजबूत होता हुआ। विपक्ष के लिए परेशानी वाला दिन। कोई ऐसी सूचना,जो पहले लोगों से छिपाई गयी थी,उसी का खुलकर सामने आने का दिन ।लोगों का ध्यान पूरी तरह से संसदीय गतिविधियों पर केन्द्रित।

2... युद्ध जैसी परिस्थिति बनाता हुआ दिन। अभी बनने वाली परिस्थितियों की वजह से आगे आने वाले समय में पुनः बड़े पैमाने पर कत्लेआम की आशंका। विश्व में क्रांतिकारी / उग्र बदलाव का संकेत।

3... छात्रों की उग्र मानसिकता को प्रदर्शित करता हुआ दिन।दो,तीन दिनों से लगातार यह स्थिति बनी हुई है,अर्थात छात्र आंदोलन की संभावना को बल मिल रहा है।

4... North East की घटनाओं पर नजर रखने का समय। दुर्घटना की संभावना बनाता हुआ दिन।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA