18-September -2015

1... विश्व में बहुत बड़े राजनैतिक बदलाव को निमंत्रित करता हुआ एक दिन। एक ऐसा बदलाव जिसकी नींव हिंसा पर रखी जाएगी। अपने वर्चस्व के लिए साम,दाम,दंड,भेद,हर एक के अपनाये जाने का संकेत।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकी हमले में तेजी लाने वाला समय । षड्यंत्रों के खुलकर सामने आने का संकेत। चीन और भारत के अलावा ब्राजील, टर्की, ग्रीस, फ्रांस, इटली और मुंबई में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने का समय।

2... किसी प्रभावी व्यक्ति के विरुद्ध षडयंत्रकारी गतिविधियों को बढ़ावा देता दिन। खतरे का संकेत।

3... छात्रों की मानसिकता उग्र होती हुई। आंदोलन की स्थिति बनाने वाली परिस्थितियों को बल मिलता हुआ।

4... धर्म के नाम पर भड़काऊ भाषण देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास।

5... अस्पतालों की लापरवाही से बच्चों की बढ़ती परेशानी को दर्शाने वाला एक और दिन।

6... सोने के भाव पर नजर रखने का समय। फिर से भाव में उतार चढ़ाव का संकेत।

7... मौसम विभाग ने बारिश होने का समाचार दिया है,परन्तु ग्रह इसका समर्थन करते हुए दिखाई नहीं देते।सिर्फ शनि का समर्थन है। वैसे हवा भी कमज़ोर है।पूर्वा हवा की बेहद कमजोर वापसी हुई है।अगर इसमें थोड़ी मजबूती आ जाए तो शनि के साथ से थोड़ी बारिश हो सकती है।

8... बड़े पैमाने पर असंतुलन को दर्शाने वाला एक और दिन।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA