24-September -2015
1... मौसम - शनि का साथ देने के लिए चंद्र तैयार होकर बारिश की स्थिति बना रहा हैं परंतु हवा का प्रवाह कुछ और ही संकेत दे रहा है । पूर्वा हवा कमजोर है। अगर पूर्वा में मजबूती आ जाए तो जहां जहां हवाओं का समर्थन मिलेगा,अच्छी बारिश होगी ,जो 27 सितंबर के बाद सूर्य के सहयोग से और अच्छी हो जाएगी।
2... सरकार जहाँ संविधान का हवाला देकर लोगों की मानसिकता को उद्वेलित होने से संभालती हुई वहीं विपक्ष असंयमित होता हुआ। विपक्ष द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग जोर पकड़ती हुई।किसी नेता के लिए उसके राजनैतिक जीवन को ग्रहण लगाने वाला एक दिन।
3... भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में नई पहचान बनाने वाला दिन।
4... वित्तीय संस्थाओं से संबंधित न्यायिक प्रक्रिया बनते हुए।कुछ गिरफ्तारी का संकेत।
5... अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई साझेदारी में गहरे षड्यंत्र का समर्थन करता हुआ दिन। इसके दूरगामी आत्मघाती परिणाम।
6... कुछ धार्मिक मामलों के फिर तूल पकड़ने की संभावना।
7... जेल से संबंधित मामला पुनः प्रकाश में आता हुआ। कैदियों के बीच आपसी मारपीट का माहौल बनता हुआ।
8... नेपाल में नए संविधान को लेकर असंतोष को बढ़ावा देने वाला एक दिन।
2... सरकार जहाँ संविधान का हवाला देकर लोगों की मानसिकता को उद्वेलित होने से संभालती हुई वहीं विपक्ष असंयमित होता हुआ। विपक्ष द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग जोर पकड़ती हुई।किसी नेता के लिए उसके राजनैतिक जीवन को ग्रहण लगाने वाला एक दिन।
3... भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में नई पहचान बनाने वाला दिन।
4... वित्तीय संस्थाओं से संबंधित न्यायिक प्रक्रिया बनते हुए।कुछ गिरफ्तारी का संकेत।
5... अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई साझेदारी में गहरे षड्यंत्र का समर्थन करता हुआ दिन। इसके दूरगामी आत्मघाती परिणाम।
6... कुछ धार्मिक मामलों के फिर तूल पकड़ने की संभावना।
7... जेल से संबंधित मामला पुनः प्रकाश में आता हुआ। कैदियों के बीच आपसी मारपीट का माहौल बनता हुआ।
8... नेपाल में नए संविधान को लेकर असंतोष को बढ़ावा देने वाला एक दिन।
Comments
Post a Comment