7- October-2015
1... Syria मसले पर Russia के खिलाफ तुर्की की बढ़ती नाराजगी तथा अमेरिका का diplomatic रवैया,राजनीति के बिसात पर कूटनीतिक चालों को समझदारी पूर्वक चलने का एक दिन। इसके साथ साथ Israel / Palestine में होने वाली हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला एक दिन। देशों का एक दूसरे के खिलाफ alignment आने वाले दिनों में युद्ध की रूपरेखा तैयार कर सकता है। अमेरिका द्वारा अस्पताल पर हमला और अफगानिस्तान की सहभागिता पर और बहस को आमंत्रित करता हुआ एक दिन।
2... भारत पहले से ही व्यापार के क्षेत्र में Asian Regional Comprehensive Economic Partnership का सदस्य है। TPP के साथ मिलकर या TPP का भाग बनकर इसे अपनी सहभागिता बढ़ानी है,इस मुद्दे पर सहयोगियों से विचार विमर्श की भूमिका तैयार करता हुआ एक दिन।
3... किसी प्रभावी नेता द्वारा विदेश नीति को लेकर दिए गए बयान की सर्वदलीय आलोचना की भूमिका तैयार करता दिन।
4... सीमा विवाद बढ़ता हुआ और हवाई दुर्घटना की स्थिति बनाता हुआ दिन।
5... Medicine के क्षेत्र में की जा रही खोज में भारतीय वैज्ञानिकों के सराहनीय प्रयास को सामने लाने वाला दिन।
6... किसी मंत्री के पुनः जेल जाने की प्रक्रिया पर न्यायालय का मुहर लगाने वाला दिन।
2... भारत पहले से ही व्यापार के क्षेत्र में Asian Regional Comprehensive Economic Partnership का सदस्य है। TPP के साथ मिलकर या TPP का भाग बनकर इसे अपनी सहभागिता बढ़ानी है,इस मुद्दे पर सहयोगियों से विचार विमर्श की भूमिका तैयार करता हुआ एक दिन।
3... किसी प्रभावी नेता द्वारा विदेश नीति को लेकर दिए गए बयान की सर्वदलीय आलोचना की भूमिका तैयार करता दिन।
4... सीमा विवाद बढ़ता हुआ और हवाई दुर्घटना की स्थिति बनाता हुआ दिन।
5... Medicine के क्षेत्र में की जा रही खोज में भारतीय वैज्ञानिकों के सराहनीय प्रयास को सामने लाने वाला दिन।
6... किसी मंत्री के पुनः जेल जाने की प्रक्रिया पर न्यायालय का मुहर लगाने वाला दिन।
Comments
Post a Comment