SIMPLE ASTROLOGY

सुबह का सूरज जीवन में प्रकाश लेकर आता है। परन्तु आज ये कैसा सु्र्योदय ? इसे भी आतंक के काले साये ने ढ़क लिया । फ्रांस में आतंकी हमला। एक के बाद एक एक करके सबको लील जाएंगे ये । आखिर ये बर्बरता कब तक ? ये नृशंसता कब तक ?
Astrologically , MAY'2015 से सभ्यताओं के बीच संघर्ष की जो शुरुआत हुई है उसकी सप्रसंग व्याख्या 2016 में की जाएगी। मई से लेकर अगस्त / सितंबर '2016  खासकर अगस्त का महीना।
2017 में युद्ध जैसी स्थिति की नींव रखी जाएगी ।Technology revolution /mass data theft..छद्म युद्ध की भूमिका।
2018 इस व्याख्यान का समर्थन करेगा। 2018 , बड़े पैमाने पर infrastructure के नुकसान के भी संकेत देता है अर्थात् इस बर्बरता के साथ साथ हो सकता है विश्व एक बड़े प्राकृतिक विपदा का भी साक्षात्कार करे।हम पाकिस्तान और बलूचिस्तान की बात करते हैं ,पर ऐसा प्रतीत होता है कि 2018 में भारत आंतरिक रूप से अशांत हो जाए।
2019 में इस हिंसक कहानी की पूर्णाहुति दी जाएगी ,खासकर तब ,जब सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
अब ऐसे समय में माँ से यही प्रार्थना "तमसो माँ ज्योतिर्गमय , असतो माँ सद्गमय"।।







Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA