Posts

Showing posts from February, 2016

MARCH 2016 & ASTROLOGY

मार्च का महीना भूकंप के लिए सहायक है इसका संकेत ग्रहों ने दिया है जिसकी चर्चा पहले हो चुकी है। इसके अलावा कुछ और संकेत जो ग्रहों से मिल रहे हैं वह हैं - 1 - अनियंत्रित बाजार खासकर 7/8 मार्च को। सोने के भाव में भी उतार चढ़ाव का संकेत। 2 - हवाई दुर्घटना ( 7/8 मार्च ) 3 - रासायनिक परिस्करण संस्थान में दुर्घटना 4 - संक्रमण की वजह से बीमारी के फैलने का संकेत 5 - कला जगत से अवांछनीय खबर का संकेत 6 -नेता/ राजदूत एवं प्रशासनिक अधिकारी के षड्यंत्र और हिंसा का शिकार होने का संकेत 7 - सीमा पर हिंसक गतिविधियों में फिर तेजी का संकेत 8 -किसी बड़े औद्योगिक घराने में मजदूरों द्वारा अपने अधिकारों की मांग को लेकर आक्रामक स्थिति बनाने का संकेत

एक ज्योतिषीय प्रयास

ग्रहों ने 18 फरवरी 2016 को आतंकी / हिंसक गतिविधियों का संकेत दिया था। हरियाणा में जाट आंदोलन ने जिस प्रकार हिंसक रूप धारण किया है यह हम सब देख रहे हैं।सरकार को सेना बुलानी पड़ी । धारा 144 और देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया।पांपोड़ में आतंकी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। ग्रहों द्वारा मिल रहे संकेत के अनुसार। इस घटना के कल यानि 21 फरवरी को और उग्र रूप धारण करने का संकेत है ।बाह्य समर्थन के द्वारा मानसिक उग्रता बनाने का संकेत। 24 फरवरी 2016 से इसकी तीव्रता में कमी का संकेत है । बाजार के भी अनियमित / अनियंत्रित होने का संकेत है।