एक ज्योतिषीय प्रयास
ग्रहों ने 18 फरवरी 2016 को आतंकी / हिंसक गतिविधियों का संकेत दिया था। हरियाणा में जाट आंदोलन ने जिस प्रकार हिंसक रूप धारण किया है यह हम सब देख रहे हैं।सरकार को सेना बुलानी पड़ी । धारा 144 और देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया।पांपोड़ में आतंकी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया।
ग्रहों द्वारा मिल रहे संकेत के अनुसार।
इस घटना के कल यानि 21 फरवरी को और उग्र रूप धारण करने का संकेत है ।बाह्य समर्थन के द्वारा मानसिक उग्रता बनाने का संकेत।
24 फरवरी 2016 से इसकी तीव्रता में कमी का संकेत है ।
बाजार के भी अनियमित / अनियंत्रित होने का संकेत है।
Comments
Post a Comment