ARDRA PRAVESH'2016

विगत चार पांच दिनों से समाचार पत्रों में मौसम विभाग द्वारा इस साल अच्छी बारिश की संभावना जतायी जा रही है।
ग्रहों का क्या संकेत है ...

सूर्य का आर्द्रा प्रवेश ..21-June -2016 / 23:00/Delhi

कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक बिन्दु ..

1-सूर्य का आर्द्रा प्रवेश रात्रि में - सकारात्मक
2- सूर्य का आर्द्रा प्रवेश कृष्णपक्ष में -नकारात्मक
3- कुंभ लग्न - 50% जलतत्व राशि
4- लग्नेश शनि वृश्चिक राशि में - 25% जलतत्व राशि
5 - चंद्र - धनु राशि - 50% जलतत्व राशि
6- लग्न से एकादश भाव मे चंद्र - नकारात्मक
7 - शुक्र से सप्तम् में चंद्र - सकारात्मक
8- चंद्र पर शुभ ग्रह ,बृहस्पति की दृष्टि -सकारात्मक
9- लग्न से केंद्र में बुध और त्रिकोण में शुक्र - सकारात्मक
10- लग्न से केंद्र में शनि और त्रिकोण में मंगल -नकारात्मक
11- शुक्र ,मिथुन राशि में - 0 % जलतत्व राशि
12- चार ग्रह अग्नि circle में और तीन ग्रह वरूण circle में।

उपर्युक्त सभी बिंदुओं के द्वारा ग्रहों ने मध्यम बारिश का संकेत दिया है।जल भरे मेघ बने ,खूब गरजे पर हो सकता है जितना गरजे उतना बरसे नहीं।


7 जुलाई से स्थिति में परिवर्तन का संकेत मिलता है जब शुक्र कर्क राशि ( 100 %जल तत्व राशि) में पुनर्वसु नक्षत्र में होगा और चंद्र भी कर्क राशि ( 100 %जल तत्व राशि) में अश्लेषा नक्षत्र में होकर शुक्र के साथ में होगा
इसी तरह 19 जुलाई को जब बुध कर्क राशि में शुक्र के नजदीक होगा अंशों में ,अच्छी बारिश का संकेत मिलता है।
अगस्त प्रथम सप्ताह के जब शनि अनुराधा नक्षत्र में और चंद्र मघा नक्षत्र में होगा,इस समय अगर हवाओं ने भी अपना समर्थन दिया तब unpredictable / erratic बारिश के साथ साथ जलीय दुर्घटना का भी संकेत मिलता है।

कुल मिलाकर, आद्रा प्रवेश कुंडली के आधार पर हम कह सकते हैं कि मॅानसून के मध्यम रहने का संकेत है और अगर हवाओं का समर्थन मिला तब, 2015 की अपेक्षा अधिक बारिश का संकेत है।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA