JUNE'2016 & INDIA
देश में लगातार हो रहे आतंकी हमले चिंतनीय हैं।सीमा पर high alert
की घोषणा की गई है। नेता गण इसे extremely worrying factor
मानते हैं जो की सच है।
ASTROLOGICALLY :
13 जून को शुक्र का प्रवेश मिथुन राशि में होगा।मंगल से दृष्ट भी होगा
और अंशात्मक नजदीकी में भी होगा। अच्छा संकेत नहीं है। फिर ,18
जून को शुक्र जब आद्रा नक्षत्र के द्वितीय चरण में जाएगा और चंद्र
अनुराधा नक्षत्र के तृतीय चरण में होगा ,अच्छे योग का संकेत नहीं है।
अर्थात् ,कुल मिलाकर ग्रहों द्वारा हमें फिलहाल अच्छे संकेत नहीं मिल
रहे हैं।सिर्फ सीमा ही नहीं ,देश की आंतरिक सुरक्षा को भी लेकर सतर्क
रहने का संकेत है।
Comments
Post a Comment