JUNE'2016
जून का महीना शुरू होने वाला है। शनि अभी ज्येष्ठा नक्षत्र में है। 5 जून
को सुबह 6 बजे के बाद, ज्येष्ठा प्रथम चरण का शनि तो दूसरी तरफ
रोहिणी चतुर्थ चरण में सूर्य,शुक्र और चंद्रमा -
सुनियोजित राजनैतिक गोलबंदी का संकेत दे रहे हैं । विश्व किसी बड़े
लेकिन painful बदलाव की तैयारी में। एक दूसरे को हाशिए पर धकेलने
की रस्साकशी का समर्थन।
इस पखवारे में भूकंप / आगजनी की स्थिति बहाल करते हुए।ऐसा प्रतीत
होता है जैसे काफी समय से सुप्त ज्वालामुखी जागृत होने वाला है।
5 जून को सुबह 8:29 के बाद शुक्र,चंद्र, मंगल और शनि मिलकर जल में
डूब कर होनेवाली घटनाओं का योग भी बना रहे हैं ।
बारिश का समर्थन सिर्फ सूर्य के द्वारा। बाकी ग्रह तेज वायु का समर्थन
करते हुए। अर्थात् आँधी तूफान ज्यादा,बारिश कम ।
कृतिका नक्षत्र का वेध विशाखा नक्षत्र से होना और साथ मे मंगल का
विशाखा नक्षत्र एवं शनि का ज्येष्ठा नक्षत्र में होना,पश्चिमी दिशा के
अशांत होने का संकेत।
Comments
Post a Comment