INDIA /PAKISTAN
देश में आंतरिक अशांति का संकेत हमें ग्रहों ने पहले ही दे दिया था।अब आगे कब सुधरेंगे हालात ?
अभी कुछ समय तक इस अशांति से देश मुक्त होता हुआ नहीं दिखता बल्कि इसके और बढ़ने का संकेत दे रहे हैं ग्रह ।
19 सितंबर को जब मंगल धनु राशि में,शनि की कक्षा में और शनि वृश्चिक राशि में,शुक्र की कक्षा में होगा,तब कुछ अप्रत्याशित घटनाओं की भूमिका तैयार होने का संकेत है,जिसे और बल तब प्राप्त होगा जब 23 सितंबर को चंद्र,मिथुन राशि में,शनि की कक्षा में प्रवेश करेगा। 29 नवंबर को जब मंगल,श्रवण नक्षत्र के चतुर्थ चरण में प्रवेश करेगा ,राहु ,पूर्व पाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में और बृहष्पति,हस्त नक्षत्र के चतुर्थ चरण में होगा,भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए,तब से लेकर शुरू होने वाला पखवारा border related activities,राजनैतिक और आर्थिक रुप से,अच्छा संकेत नहीं है।
Comments
Post a Comment