ASIAD ' 2018 & INDIA

ओलंपिक खेल समाप्त हुआ। भारत ने एक रजत और एक कांस्य पदक 
जीता। अब आगे 2018 में 18 अगस्त से 2 सितम्बर के बीच जकार्ता में 
होने वाले Asian Games का इंतजार।वैसे तो Asian Games में भारत 
का प्रदर्शन हमेशा से Olympics की अपेक्षा बहुत बेहतर रहा है। 1951 में 
नई दिल्ली में हुए Asian games में भारत , 15 स्वर्ण,16 रजत और 20 
कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर था ।

2018 में होने वाले Asian games के लिए, (खिलाड़ियों के प्रदर्शन को 
,भारत के सन्दर्भ में) ,ग्रहों के संकेत को समझने का एक प्रयास -

1- 19 August... बेहतरीन प्रदर्शन ।


2- 20 August.. बेहतर प्रदर्शन।

3- 21 August.. जीत के काफी करीब पहुँच कर रह जाना ।

4- 23 August.. हारते हारते जीत जाना ।

5- 24 August.. बेहतर प्रदर्शन ।

6- 27 August ..बेहतर प्रदर्शन ।

7- 28 August..बेहतरीन प्रदर्शन ।

8- 30 August.. काँटे का टक्कर ।

9- 1 September.. काँटे का टक्कर,कुछ भी हो सकता है।

कुल मिलाकर ग्रहों के संकेत काफी  उत्साह वर्धक है ।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA