BPHS & ASTROLOGY
मनोज पाठक सर हमेशा कहते हैं .. पढ़ो ,सोचो और सोचो ।सोचा करो । BPHS में कही हुई एक दो बातों को पढ़कर ,सोचकर कुछ समझने का प्रयास .. 1- कुंभ का सूर्य ,हृदय शूल देता है। अब हृदय का कुंभ राशि से क्या संबंध ? कुंभ अर्थात् घड़ा । तमाम तरह की अशुद्धियों से रहित घड़े का पानी शुद्ध एवं पीने योग्य होता है।हृदय भी तो यही करता है।अशुद्ध रक्त को शुद्ध करके शरीर में भेजने का काम।अब हो गए न दोनों एक से कुंभ राशि और हृदय .. 2- मकर लग्न / मकर राशि वाले लोग deep researcher होते हैं । अब वृश्चिक राशि तो समझ में आती है पर मकर राशि ? एक पौराणिक कथा के अनुसार मकरासुर नामक एक राक्षस ,भगवान विष्णु के हाथ से ग्रंथ छिनकर गहरे समुद्र तल में चला गया।फिर भगवान विष्णु ने मछली का रूप धारण करके समुद्र की तलहटी में जाकर मकरासुर से अपनी ग्रंथ वापस ली । अब हो गया न मकर राशि और गहराई में जाकर चीजों को निकालकर लाने का संबंध ..deep researcher ...