BPHS & ASTROLOGY

मनोज पाठक सर हमेशा कहते हैं .. पढ़ो ,सोचो और सोचो ।सोचा करो ।
BPHS में कही हुई एक दो बातों को पढ़कर ,सोचकर कुछ समझने का प्रयास ..

1- कुंभ का सूर्य ,हृदय शूल देता है।

अब हृदय का कुंभ राशि से क्या संबंध ?

कुंभ अर्थात् घड़ा । तमाम तरह की अशुद्धियों से रहित घड़े का पानी शुद्ध एवं पीने योग्य होता है।हृदय भी तो यही करता है।अशुद्ध रक्त को शुद्ध करके शरीर में भेजने का काम।अब हो गए न दोनों एक से कुंभ राशि और हृदय ..

2- मकर लग्न / मकर राशि वाले लोग deep researcher होते हैं ।

अब वृश्चिक राशि तो समझ में आती है पर मकर राशि ? एक पौराणिक कथा के अनुसार मकरासुर नामक एक राक्षस ,भगवान विष्णु के हाथ से ग्रंथ छिनकर गहरे समुद्र तल में चला गया।फिर भगवान विष्णु ने मछली का रूप धारण करके समुद्र की तलहटी में जाकर मकरासुर से अपनी ग्रंथ वापस ली ।

अब हो गया न मकर राशि और गहराई में जाकर चीजों को निकालकर लाने का संबंध ..deep researcher ...

Comments

  1. Dear Sir,

    The story part :

    Among such Avatars of Vishnu, the first well-known manifestation of Matsya which retrieved the Sacred Vedas
    stolen from Brahma by Makarasura, the son of Kashyapa Muni by Diti. Makarasura dived deep into the depths of ‘Maha Sagara’ (The Great Ocean) along with the Vedas and other Scriptures, in the absence of which the entire order of ‘Samsara’ (Universe) was totally affected: there were no ‘Chatur Varnas’; no Yagnas, Swadhaayas, Vashatkara and the
    Sacred Rites thus upsetting the Equilibrium of Universal Traditions and Religious / Spiritual Practices. This led to the inevitable Avatara as the Preserver of the Universal Order. By assuming the form of a huge Fish, Vishnu entered the Ocean, killed Makarasura and recovered Vedas and Dharma.


    Incidentally, Padmini Vidya denotes Eight Sources of Wealth. Makara or prosperity involving famous deeds like battles.

    Source : http://www.kamakoti.org/kamakoti/articles/Select%20Stories%20from%20Puranas.pdf

    regards

    Chakraborty

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर ,पूरी जानकारी देने के लिए।

      Regards

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA