वरूण गाँधी
पिछले कुछ दिनों से वरूण गाँधी विवादों से घिरे हैं।भारतीय राजनीति में आगे आने वाले समय में वरूण गाँधी के अलावा दो और नेताओं के बारे में (मेनका गाँधी, उमर अब्दुल्ला )ग्रहों के संकेत उनकी जन्म कुंडली के आधार पर अच्छे नहीं हैं।
वरूण गाँधी के लिए 20 नवंबर के बाद से परेशानियों में इजाफा ही दिखाई देता है।न सिर्फ राजनैतिक स्तर पर बल्कि वैवाहिक स्तर पर भी मुश्किलें बढ़ती हुई।
मेनका गाँधी के लिए अप्रैल 2018 के बाद का समय परेशानियों को बढ़ाने वाला है।
Comments
Post a Comment