DEMONETIZATION
8-11-2016 देश में एक बच्चे ने जन्म लिया नाम demonetization .
केंद्र में शुभ ग्रह,
तृतीय , छठे और अष्टम भाव में अशुभ ग्रह ,
अष्टम भाव पर अष्टमेश का प्रभाव
दशम भाव पर दशमेश का प्रभाव
एकादश भाव पर एकादशेश का प्रभाव,जहाँ इसके सफल होने को बल प्रदान कर रहे हैं वहीं चंद्र का मंगल के नक्षत्र में होना और मंगल का अष्टम भाव में होकर अष्टमेश से दृष्ट होना स्थिति को उग्रता प्रदान कर रहे हैं साथ ही साथ लंबी चलने वाले समस्याओं को दर्शा रहे हैं।
तृतीय , छठे और अष्टम भाव में अशुभ ग्रह ,
अष्टम भाव पर अष्टमेश का प्रभाव
दशम भाव पर दशमेश का प्रभाव
एकादश भाव पर एकादशेश का प्रभाव,जहाँ इसके सफल होने को बल प्रदान कर रहे हैं वहीं चंद्र का मंगल के नक्षत्र में होना और मंगल का अष्टम भाव में होकर अष्टमेश से दृष्ट होना स्थिति को उग्रता प्रदान कर रहे हैं साथ ही साथ लंबी चलने वाले समस्याओं को दर्शा रहे हैं।
कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि इसके असफल होने की संभावना कमजोर है।पर इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं में सुधार कब तक ??
फिलहाल 29 April तक कमोवेश ऐसी ही स्थिति।उसके बाद धीरे धीरे स्थिति में सुधार पर पूर्ण सुधार की स्थिति 19 दिसंबर 2017 के बाद से लेकर 11 अप्रैल 2018 के बीच में।
फिलहाल 29 April तक कमोवेश ऐसी ही स्थिति।उसके बाद धीरे धीरे स्थिति में सुधार पर पूर्ण सुधार की स्थिति 19 दिसंबर 2017 के बाद से लेकर 11 अप्रैल 2018 के बीच में।
Demonetization से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए कुछ date .. ( एक प्रयास )
5/7/8 जनवरी '2017
23/25 जनवर'2017
3 अक्तूबर 2017 से 19 दिसंबर 2017 खासकर 9 October / 24 October / 5 November / 17 November /25 November.
Thanks for this post.
ReplyDeleteYou have provided assurance that was badly needed.
regards
Chakraborty
शुक्रिया 🙏
ReplyDelete