- 17 से 28 दिसंबर 2016

अस्थिर बाजार और सोने के भाव में fluctuation का संकेत ग्रहों ने पहले दिया था। आगे क्या ?
17 दिसंबर को बाजार के फिर अस्थिर होने के साथ साथ फिर से भूकंप की स्थिति पर सुनामी नहीं ,का संकेत।23/24/25 दिसंबर को भी बाजार की अस्थिरता कायम ।28 दिसंबर को बाजार में corrective measures के बाद सुधरने का संकेत लेकिन 29 दिसंबर को फिर से बाजार depressive mode में।
बृहष्पति और शुक्र के गुप्त गठजोड़ को मंगल और केतु का समर्थन और शनि का ज्येष्ठा के चतुर्थ चरण में होकर सूर्य की तरफ झुकाव,आने वाले साल '2017 में आर्थिक क्षेत्र में आने वाले सुनामी की भूमिका तैयार कर रहे हैं । बीमार बाजार को ICU में ले जाकर PACE MAKER लगाए जाने की स्थिति तैयार । आने वाले साल में विश्व बाजार में क्रांतिकारी बदलाव का संकेत ।


सोने के भाव में भी उतार चढ़ाव फिलहाल जारी रहने का संकेत।25 और 29 दिसंबर को इसके साथ ही साथ षडयंत्र के तहत आगजनी और हवाई दुर्घटना का भी संकेत है।
मौसम का बदलता रूख और भूकंप की स्थिति भी बहाल।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA