MUNDANE ASTROLOGY

2017 में अभी तक 72 सुरक्षा कर्मियों की मौत माओवादियों द्वारा किए गए गतिविधियों से हुई हैं। देश की सीमा पर भी स्थिति गंभीर है। राज्यों के अंदर भी अराजक तत्व सक्रिय हैं।आने वाले समय में भी खासकर जुलाई से दिसम्बर तक का महीना astrologically इन तत्वों का समर्थन करता हुआ दिखता है ।अब ऐसे में सवाल यह है कि देश के स्वास्थ्य में दिन व दिन होने वाली गिरावट का उपचार कब ? 
Astrologically - भारत की दशा और चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अनुसार अब समय आ गया है जब इसके ऊपर कोई कानून बनाया जाएगा। मई से जुलाई '2017 तक का महीना इस दिशा में सरकार की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई करने और कानून बनाने की शुरुआत करने का संकेत दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA