MUNDANE ASTROLOGY
मंगल के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के समय शनि का मूल नक्षत्र में होना और उसी वक्त चंद्रमा का भी रोहिणी नक्षत्र में होना फिर से भारत के साथ साथ वैश्विक परिदृश्य में war like situation को सक्रिय करने वाला,हिंसक गतिविधियों को बढ़ाने वाला तो है ही साथ ही साथ 29 अप्रैल को सुबह सात बजे के बाद प्राकृतिक आपदा का संकेत भी है।कुल नौ ग्रहों में से आठ ग्रहों का एक साथ गठजोड़ बनाना प्रकृति को असंतुलित करनेवाला मेल है।
हालांकि परिस्थितियां अच्छी नहीं हैं परन्तु कभी कभी दूरगामी अच्छे परिणाम के लिए कठोर कदम उठाने पड़ते हैं। इस समय उठाए गए कदम से ऐसा ही संकेत है।
Comments
Post a Comment