TRIPLE TALAQ AND ASTROLOGY
दुनिया में सबसे बड़ा सेक्सुअल revolution साल 1960 में शुरू हुआ |
साल 2018 भी भारत में , शादी / स्त्री, पुरूष संबंध, के मामले में revolutionary बदलाव लेकर आने वाला साल होगा . CPC '2018 की कुंडली में शुक्र का 7th house में 19 * ( मृत्यु भाग ) का होकर अष्टमेश एवं तृतीयेश से दृष्ट होना एवं सप्तमेश का द्वितीय भाव में पाश द्रेष्कोण में होना और D /10 में सप्तमेश एवं दशमेश का स्थान परिवर्तन और सप्तम भाव का षष्ठेश एवं नवमेश से दृष्ट होना , इस स्थिति पर ,सरकार के साथ साथ न्यायपालिका की अहम् भूमिका को भी दर्शाता है | अर्थात् , इस साल जहाँ एक ओर स्त्री और पुरूष के संबंधों को नए रूप में परिभाषित कने वाला होगा वहीं दूसरी तरफ इस बदलते रूख पर, सत्ता के साथ साथ न्यायपालिका का भी नया आयाम दिखेगा . मुस्लिम महिलाओं की शादी से संबंधित मामले में कोई भी कानून भी 2018 में बनाए जाने का संकेत .
Comments
Post a Comment