रामचरितमानस / ज्योतिषशास्त्र
रामचरितमानस से ज्योतिषशास्त्र को समझने का एक और प्रयास ... राजा जनक का एक नाम विदेह भी है विदेह - बिना देह - राहु सीता जी - भूमि सुता - मंगल यहाँ से न सिर्फ राहु और मंगल को विश्लेषित करने के नए आयाम खुलते हैं वहीं राहु/मंगल योग को भी समझने का नया दृष्टिकोण मिलता है। भगवान राम - सूर्य सीता जी - भूमि सुता - मंगल सूर्य / मंगल योग को समझने का नया दृष्टिकोण मिलता है। पराशर होरा शास्त्र यदि ज्योतिषशास्त्र में योगशाला है तो रामचरितमानस प्रयोगशाला है।