केतु

रामचरितमानस ने केतु के अलग अलग रूपों की एक दुनिया ही दे दी। कहीं धर्म के रूप में,कहीं बसे बसाए घर को तोड़ने वाले रूप में,कहीं घरद्वार छोड़ कर चले जाने वाले के रूप में , कहीं समाधि भंग करने वाले के रूप में ,कहीं बुद्धि ,विवेक के साथ छोड़ जाने के रूप में तो कहीं अतुलित बल वाले ,आसुरी प्रवृत्ति वाले संतान के जन्म होने के रूप में
वृषकेतु
चित्रकेतु
बारीचरकेतु
झषकेतु
जलचरकेतु 
उपकेतु
यहाँ तीन नाम ,बारीचरकेतु,झषकेतु,जलचरकेतु ..
बारी = मछली,मीन भी लिखा मिला तो इससे इसे समझना आसान हो गया।
जलचर = यहाँ भी मछली हो सकती है।केकड़ा भी हो सकता है।
झष = मछली
यहाँ सोचना शुरू किया ..
बारीचर = मछली = मीन राशि
जलचर = यहाँ जब तुलसीदास जी चर्चा कर रहे हैं तब आगे एक शब्द का इस्तेमाल करते हैं गुहा अर्थात् गुफा । मछली की एक प्रजाति होती है ' गरई' ,यह कम पानी की जगह में भी मिट्टी में काफी अंदर जाकर रहती है। कहीं यहाँ तुलसीदास जी हमें वृश्चिक राशि के केतु को तो नहीं समझा रहे हैं ..
झष =यहाँ चर्चा करते वक्त तुलसीदास जी एक शब्द का इस्तेमाल करते हैं बाण ।केकड़े के पैर बाण समान होते हैं । केकड़ा थल और जल दोनों जगह गति करता है। यहाँ हमें कर्क राशि के केतु को तो नहीं समझा रहे हैं ..
कई और मायने भी निकल कर आ सकते हैं ..
सोचना जारी है ...

Comments

  1. Ketu - All in watery Rashi-s !!!

    Sir, good observations.


    regards

    Chakraborty

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA