सरल ज्योतिष
एक तरफ जहाँ मौसम कई दिनों से वैश्विक स्तर पर अपना विध्वंसकारी रूप दिखा रहा है वहीं दूसरी तरफ आज ,6 जनवरी को ,बुध का राशि परिवर्तन करके केतु के साथ गुप्त संधि करना,खासकर वैसे समय में जब केतु पर मंगल की दृष्टि तो है पर मंगल,गुप्त रूप से शुक्र और शनि से संधि कर रहा हो, फिलहाल मौसम के मिजाज के बिगड़े होने का संकेत तो दे ही रहा है ,साथ ही साथ सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर राजनीति में scandalous मोड़ की स्थिति भी तैयार कर रहा है।वैश्विक स्तर पर ,6/7 जनवरी को हवाई दुर्घटना,पानी वाले जगह में आगजनी की स्थिति ।
भारतीय सीमा पर हिंसक गतिविधियों में तेजी।
तेज बारिश ,बर्फीले तुफान के साथ साथ नदी/समुद्री क्षेत्र के पास भूकंप की स्थिति तैयार ( दिशा एक प्रयास - North East / West )
भारतीय सीमा पर हिंसक गतिविधियों में तेजी।
तेज बारिश ,बर्फीले तुफान के साथ साथ नदी/समुद्री क्षेत्र के पास भूकंप की स्थिति तैयार ( दिशा एक प्रयास - North East / West )
Comments
Post a Comment