सरल ज्योतिष

कल यानि सत्रह जनवरी को मंगल के राशि परिवर्तन के समय जहाँ एक तरफ भारत में भूकंप की स्थिति तैयार हो रही है वहीँ दूसरी तरफ बृहस्पति और शुक्र के गुप्त गठबंधन में , शुक्र को राहु और मंगल के साथ साथ सूर्य के भी समर्थन मिलना,भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर,  राजनैतिक संबंधों में शुष्कता, रक्तपात , आगजनी (अस्त्र /शस्त्र वाले जगह / फैक्ट्री में दुर्घटना), की स्थिति तैयार कर रहे हैं .

भूकंप ( 28 जनवरी के बाद , दिशा एक प्रयास - उत्तरी भारत / पश्चिमी भारत )

  * शुक्र/ शनि और राहु  के साथ  के समय airy राशि का मंगल से दृष्ट होना, हवाई दुर्घटना की  स्थिति से भी इंकार नहीं .

  * मीडिया की भूमिका पर फिर से प्रश्न चिन्ह की स्थिति जिसे और बल मिलेगा 28 जनवरी को .  fake डॉक्यूमेंट की सामने आने से किसी महिला पत्रकार की भूमिका सवालिया निशानों के घेरे में .

 * अस्थिर बाजार

 * वित्तीय संस्थानों में बड़े फेर बदल की स्थिति तैयार

 * न्यायपालिका मुद्दे पर सरकार को घसीटने की स्थिति में विपक्ष की स्थिति कमजोर .



Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA