SIMPLE ASTROLOGY

कर्नाटक के बाारे में ग्रहों ने पहले ही संंकेत दिया था अब आगे क्या ? 
ग्रहों के अनुसार कहानी अभी पूरी नहीं हुई है । अभी तो खेेल शुरु हुुआ है । इंतजार अक्टूबर का ..चुुुुनावी खेेल का..


ग्रहों ने अक्टूबर / नवंबर में वित्तीय क्षेत्र में होने वाले उथल पुथल का संकेत हमें पहले ही दिया है .
इसकी भूमिका 2 जून से बननी शुरू हो जाएगी .बैंको (सरकारी / प्राइवेट ), के सामने मुश्किल चुनौतियों के आने का संकेत . रुपये की स्थिति भी कमजोर .
इसके साथ ही साथ एक और महत्वपूर्ण संकेत जो ग्रहों द्वारा मिल रहा है वह है 5 जून को, एक ओर जहाँ बाजार की अस्थिरता , वहीँ दूसरी तरफ सत्ता और न्यायपालिका के बीच बढ़ते तनाव का .
हो सकता है , वित्तीय क्षेत्र से सम्बंधित मामलो को लेकर भी न्यायपालिका , सरकारी नीतियों से अपना असंतोष दिखाए .
दस जून को किसी ऐसी घटना के घटने का संकेत, जिसकी वजह से सरकार/ शीर्षाधिकारी की स्थिति थोड़ी हास्यास्पद हो जाये .

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA