असंतुलित प्रकृति
भारत ही नही बल्कि वैश्विक परिदृश्य में ,आने वाले कुछ महीने ,प्रकृति के असंतुलित होने की स्थिति बना रहे हैं ..
तूफान और तेज बारिश की स्थिति तैयार हो रही है
जगह पर प्रयास जारी है..
भारत में ..शायद .. बिहार/ नेपाल / northeast भाग/भारत का वह हिस्सा जो चीन से लगा हो ..
कुछ महीना और दिन जो 2018 में ,असंतुलन की भूमिका तैयार कर रहे हैं वह हैं..
1/4/11/16 August
6/11/12/16 October,
7/8/10/11 November,
6/7 December
2019 की शुरुआत में ही प्रकृति के असंतुलित होने का संकेत..
7-January- 2019
अप्रैल का अंतिम सप्ताह और मई का पहला सप्ताह चक्रवातीय तूफान की स्थिति तैयार कर रहे हैं
जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह से अच्छी बारिश के साथ साथ 26 से 31 जुलाई के बीच तेज हवा, भारी बारिश और बादल फटने की स्थिति तैयार हो रही है
11 अक्टूबर को अग्नि भय के साथ साथ सत्ताधीशों के बीच परस्पर मतभेद, युद्ध जैसी स्थिति भी तैयार होने का संकेत..
12 अक्टूबर को सुबह 4:30 बजे का समय प्रकृति के असंतुलन के लिए अनुकूल..
तूफान और तेज बारिश की स्थिति तैयार हो रही है
जगह पर प्रयास जारी है..
भारत में ..शायद .. बिहार/ नेपाल / northeast भाग/भारत का वह हिस्सा जो चीन से लगा हो ..
कुछ महीना और दिन जो 2018 में ,असंतुलन की भूमिका तैयार कर रहे हैं वह हैं..
1/4/11/16 August
6/11/12/16 October,
7/8/10/11 November,
6/7 December
2019 की शुरुआत में ही प्रकृति के असंतुलित होने का संकेत..
7-January- 2019
अप्रैल का अंतिम सप्ताह और मई का पहला सप्ताह चक्रवातीय तूफान की स्थिति तैयार कर रहे हैं
जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह से अच्छी बारिश के साथ साथ 26 से 31 जुलाई के बीच तेज हवा, भारी बारिश और बादल फटने की स्थिति तैयार हो रही है
11 अक्टूबर को अग्नि भय के साथ साथ सत्ताधीशों के बीच परस्पर मतभेद, युद्ध जैसी स्थिति भी तैयार होने का संकेत..
12 अक्टूबर को सुबह 4:30 बजे का समय प्रकृति के असंतुलन के लिए अनुकूल..
Comments
Post a Comment