Posts

Showing posts from May, 2016

JUNE'2016

जून का महीना शुरू होने वाला है। शनि अभी ज्येष्ठा नक्षत्र में है। 5 जून  को सुबह 6 बजे के बाद, ज्येष्ठा प्रथम चरण का शनि तो दूसरी तरफ  रोहिणी चतुर्थ चरण में सूर्य,शुक्र और चंद्रमा - सुनियोजित राजनैतिक गोलबंदी का संकेत दे रहे हैं । विश्व किसी बड़े  लेकिन painful बदलाव की तैयारी में। एक दूसरे को हाशिए पर धकेलने  की रस्साकशी का समर्थन। इस पखवारे में भूकंप / आगजनी की स्थिति बहाल करते हुए।ऐसा प्रतीत  होता है जैसे काफी समय से सुप्त ज्वालामुखी जागृत होने वाला है। 5 जून को सुबह 8:29 के बाद शुक्र,चंद्र, मंगल और शनि मिलकर जल में  डूब कर होनेवाली घटनाओं का योग भी बना रहे हैं । बारिश का समर्थन सिर्फ सूर्य के द्वारा। बाकी ग्रह तेज वायु का समर्थन  करते हुए। अर्थात् आँधी तूफान ज्यादा,बारिश कम । कृतिका नक्षत्र का वेध विशाखा नक्षत्र से होना और साथ मे मंगल का   विशाखा नक्षत्र एवं शनि का ज्येष्ठा नक्षत्र में होना,पश्चिमी दिशा के  अशांत होने का संकेत।

JUNE'2016 & INDIA

देश में लगातार हो रहे आतंकी हमले चिंतनीय हैं।सीमा पर high alert  की घोषणा की गई है। नेता गण इसे extremely worrying factor  मानते हैं जो की सच है। ASTROLOGICALLY : 13 जून को शुक्र का प्रवेश मिथुन राशि में होगा।मंगल से दृष्ट भी होगा  और अंशात्मक नजदीकी में भी होगा। अच्छा संकेत नहीं है। फिर ,18  जून को शुक्र जब आद्रा नक्षत्र के द्वितीय चरण में जाएगा और चंद्र  अनुराधा नक्षत्र के तृतीय चरण में होगा ,अच्छे योग का संकेत नहीं है। अर्थात् ,कुल मिलाकर ग्रहों द्वारा हमें फिलहाल अच्छे संकेत नहीं मिल  रहे हैं।सिर्फ सीमा ही नहीं ,देश की आंतरिक सुरक्षा को भी लेकर सतर्क  रहने का संकेत है।

11-15 May'2016

पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की शैक्षणिक डिग्री ,Augusta scam का मामला समाचारपत्रों में छाया हुआ है।इसके अलावाअरूण शौरी ने मोदी जी के लिए कहा " running a one-man "Presidential government" the direction of which was "dangerous" for India. साथ में श्रीनगर मे तनावपूर्ण माहौल का खबर भी चर्चा में रहा। ASTROLOGICALLY : 11 मई को शाम पाँच बजे के बाद से ग्रहों द्वारा जहाँ एक ओर मौसम में बदलाव का संकेत , वहीं राजनैतिक उथल पुथल , हिंसक / विस्फोटक   स्थिति का संकेत। नए राजनैतिक संबंधों के बनने का संकेत। सरकार के लिए चुनौती भरा समय । अभी सरकार को परेशानियों से निजात नहीं।   पड़ोसी राष्ट्रों की गतिविधियों पर नजर रखने का संकेत।