2017
कनफ्यूसियस ने एक बार कहा " विकराल हुए बिना संघर्ष करो " ,पर आने वाला नया साल'2017 क्या इससे सहमत है ? खासकर ऐसे वक्त में जब Trump साहब रोज विस्फोटक बयान दे रहे हैं,चीन ,रूस , पाकिस्तान और भारत के बीच रस्साकशी का खेल चल रहा है। 18 जनवरी '2017 से शक्ति प्रदर्शन का जो रूप सामने आएगा वह हिंसा और उन्माद से भरा होगा।चीन अपना शक्ति प्रदर्शन अन्य बातों के अलावा aggressive trade war के रूप में दिखाएगा । एक और महत्वपूर्ण संकेत जो ग्रहों द्वारा हमें मिल रहे हैं वह है fanatical religio us revolt का। ऐसा प्रतीत होता है political and religious changes altered the economic balance of power . भारत के दक्षिण और दक्षिण पश्चिम हिस्से में शक्ति प्रदर्शन की स्थिति पर नजर रखने का संकेत। एक और महत्वपूर्ण संकेत ग्रहों द्वारा यह मिल रहा है कि आने वाला साल technology revolution वाले साल के रूप में भी जाना जाएगा।बड़े पैमाने पर डाटा चोरी का भी संकेत । कह सकते हैं कि it will lay the foundation on which many evolutions will be built .