SIMPLE ASTROLOGY
2 फरवरी को ग्रहों ने , भारत की बदलती दशा के साथ ,जो संकेत दिए थे घटनाएं वैसी घटीं। 26 अप्रैल से भारत की दशा ..Moon / Rahu / Jupiter देश के स्वास्थ्य के लिए जिस प्रतिकूलता का संकेत ग्रहों ने दिया है वह अभी भी जारी खासकर 24 अप्रैल दोपहर ढ़ाई बजे से 29 अप्रैल दिन के एक बजे के बीच । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की कुंडली से इस साल अन्य कई बातों के अलावा खराब फसल और erratic बारिश का संकेत है उसी की भूमिका तैयार करने वाला यह समय । मौसम में काफी उथल पुथल। वैश्विक स्तर पर इस समय एक ओर सूर्य/ मंगल/बुध/ बृहष्पति/ शुक्र/ केतु का गुप्त गठजोड़ और दूसरी तरफ चंद्र / शनि / राहु का गठजोड़ जहाँ एक तरफ भूकंप की भूमिका बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ किसी शीर्ष के सत्ताधारी के scandal में जाने का भी समर्थन कर रहे हैं । सूर्य का मंगल और केतु के साथ साथ शुक्र के साथ संधि, आगजनी की ओर भी संकेत मिलता है ।