Posts

Showing posts from December, 2016

2017

कनफ्यूसियस ने एक बार कहा " विकराल हुए बिना संघर्ष करो " ,पर आने वाला नया साल'2017 क्या इससे सहमत है ? खासकर ऐसे वक्त में जब Trump साहब रोज विस्फोटक बयान दे रहे हैं,चीन ,रूस , पाकिस्तान और भारत के बीच रस्साकशी का खेल चल रहा है। 18 जनवरी '2017 से शक्ति प्रदर्शन का जो रूप सामने आएगा वह हिंसा और उन्माद से भरा होगा।चीन अपना शक्ति प्रदर्शन अन्य बातों के अलावा aggressive trade war के रूप में दिखाएगा ।  एक और महत्वपूर्ण संकेत जो ग्रहों द्वारा हमें मिल रहे हैं वह है fanatical religio us revolt का। ऐसा प्रतीत होता है political and religious changes altered the economic balance of power . भारत के दक्षिण और दक्षिण पश्चिम हिस्से में शक्ति प्रदर्शन की स्थिति पर नजर रखने का संकेत। एक और महत्वपूर्ण संकेत ग्रहों द्वारा यह मिल रहा है कि आने वाला साल technology revolution वाले साल के रूप में भी जाना जाएगा।बड़े पैमाने पर डाटा चोरी का भी संकेत । कह सकते हैं कि it will lay the foundation on which many evolutions will be built .

DEMONETIZATION

8-11-2016 देश में एक बच्चे ने जन्म लिया नाम demonetization . केंद्र में शुभ ग्रह, तृतीय , छठे और अष्टम भाव में अशुभ ग्रह , अष्टम भाव पर अष्टमेश का प्रभाव  दशम भाव पर दशमेश का प्रभाव एकादश भाव पर एकादशेश का प्रभाव,जहाँ इसके सफल होने को बल प्रदान कर रहे हैं वहीं चंद्र का मंगल के नक्षत्र में होना और मंगल का अष्टम भाव में होकर अष्टमेश से दृष्ट होना स्थिति को उग्रता प्रदान कर रहे हैं साथ ही साथ लंबी चलने वाले समस्याओं को दर्शा रहे हैं। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि इसके असफल होने की संभावना कमजोर है।पर इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं में सुधार कब तक ?? फिलहाल 29 April तक कमोवेश ऐसी ही स्थिति।उसके बाद धीरे धीरे स्थिति में सुधार पर पूर्ण सुधार की स्थिति 19 दिसंबर 2017 के बाद से लेकर 11 अप्रैल 2018 के बीच में। Demonetization से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए कुछ date .. ( एक प्रयास ) 5/7/8 जनवरी '2017 23/25 जनवर'2017 3 अक्तूबर 2017 से 19 दिसंबर 2017 खासकर 9 October / 24 October / 5 November / 17 November /25 November.

18/19/20 December

एक ओर देश जहाँ नोटबंदी की घोषणा के बाद लोगों की परेशानियों से रूबरू हो रहा है वहीं दूसरी तरफ 18/19/20 दिसंबर को मंगल का गोचर बृहष्पति की कक्षा से और शुक्र का गोचर चंद्र की कक्षा से, देश में / सीमा पर, बड़ी साजिश के तहत दुर्घटना को अंजाम दिए जाने का संकेत दे रहा है ।विस्फोट की स्थिति तैयार होता हुआ । किसी research centre में दुर्घटना का संकेत।

- 17 से 28 दिसंबर 2016

अस्थिर बाजार और सोने के भाव में fluctuation का संकेत ग्रहों ने पहले दिया था। आगे क्या ? 17 दिसंबर को बाजार के फिर अस्थिर होने के साथ साथ फिर से भूकंप की स्थिति पर सुनामी नहीं ,का संकेत।23/24/25 दिसंबर को भी बाजार की अस्थिरता कायम ।28 दिसंबर को बाजार में corrective measures के बाद सुधरने का संकेत लेकिन 29 दिसंबर को फिर से बाजार depressive mode में। बृहष्पति और शुक्र के गुप्त गठजोड़ को मंगल और केतु का समर्थन और शनि का ज्येष्ठा के चतुर्थ चरण में होकर सूर्य की तरफ झुकाव,आने वाले साल '2017 में आर्थिक क्षेत्र में आने वाले सुनामी की भूमिका तैयार कर रहे हैं । बीमार बाजार को ICU में ले जाकर PACE MAKER लगाए जाने की स्थिति तैयार । आने वाले साल में विश्व बाजार में क्रांतिकारी बदलाव का संकेत । सोने के भाव में भी उतार चढ़ाव फिलहाल जारी रहने का संकेत।25 और 29 दिसंबर को इसके साथ ही साथ षडयंत्र के तहत आगजनी और हवाई दुर्घटना का भी संकेत है। मौसम का बदलता रूख और भूकंप की स्थिति भी बहाल।

SIMPLE ASTROLOGY

13 June को बादलों ने जो आकृति बनाई उस आकृति में कश्मीर को बहुत ही स्पष्टता से देखा जा सकता है। इसके बाद से कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई और जो अभी भी जारी है। आगे क्या .. ग्रहों के संकेत के अनुसार - 2 दिसंबर को high voltage political drama की स्थिति। 4 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच का समय - जहाँ एक ओर फिर से हवाई दुर्घटना का संकेत दे रहा है वहीं दूसरी ओर सीमा पर उग्र /हिंसक गतिविधियाँ चिंता का विषय।deep rooted conspiracy,जो की पठानकोट हमले के समय का भी संकेत था अभी भी वही स्थिति। कालाधन को रोकने का प्रयास पर सरकारी कर्मचारी के सहयोग से वित्तीय अनियमितताओं का संकेत।अस्थिर बाजार षड्यंत्र के तहत आगजनी की घटना का संकेत पक्ष और विपक्ष का कुछ मुद्दों पर अंदरूनी सांठगांठ को मुस्लिम समुदाय के समर्थन का संकेत ग्रहों का alignment कुछ ऐसा हो रहा है मानों कुरूक्षेत्र में युद्ध के मैदान में कर्ण के सामने अर्जुन न होकर युद्धिष्ठिर हों अर्थात् ,man of his words V/S man of principles के बीच टकराव...रोचक अन्य घटनाओं के साथ साथ साइरस मिस्त्री V/S रतन टाटा,पहली बा