Posts

Showing posts from June, 2017

बारिश

जेठ की गर्मी।सूर्य देव का ताप चरम पर । पर मजेदार बात ये कि जिस सूरज और मंगल को हम ताप बढ़ाने वाला कहते हैं वही सूरज और मंगल अभी बारिश का समर्थन कर रहे हैं और जिस चंद्रमा और शुक्र को हम बारिश का समर्थक मानते हैं वही चंद्रमा आज गर्मी के साथ है और शुक्र तेज हवाओं के समर्थन में। बृहष्पति भी बारिश का समर्थन कर रहा है। अब जब major planet ,सूर्य,मंगल और बृहष्पति बारिश का समर्थन कर रहे हैं तो रूकावट क्या है ? रूकावट है हवा .. बारिश के लिए ,ग्रहों द्वारा बनाए गए योग तभी फलीभूत होता है जब उन्हें हवाओं का समर्थन मिलता है। अभी पश्चिम से पूरब की तरफ की हवा तेज है। जैसे ही यह हवा अपना रूख बदलेगी अर्थात् पूरब से पश्चिम की तरफ का बहाव ,बारिश शुरू। सूर्य तो रोहिणी नक्षत्र में 8 June को सुबह साढ़े पाँच बजे तक हैं ,मतलब तबतक बारिश की स्थिति है पर मंगल आज रात 1:30 में आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करके सूर्य को अपना समर्थन बंद करके स्थिति को समाप्त तो नहीं पर कमजोर जरूर कर देगा। वरूण देव से प्रार्थना की अपना रूख बदलें और तपती गर्मी से हमें राहत दें ।