20-August -2015

1.. पूरी तरह अर्थ को केंद्र में रखकर घूमता हुआ दिन । अर्थव्यवस्था में सुधार हेतु कड़े कदम उठाए जाने का संकेत देता दिन। कुछ ऐसे निर्णय लिए जा सकते हैं जिन्हें स्वीकारना सहज नहीं होगा।China & Japan इन दोनों देशों की गतिविधियों पर close watch रखने की आवश्यकता ।

2.. भारत के सन्दर्भ में,देश के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर अस्थिरता की आशंका। नक्सली गतिविधियां उग्र हो सकती हैं। सौराष्ट्र प्रदेश के किसी मंत्री के ऊपर भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूचना देता दिन। आरोप लगाया जा सकता है।

3.. विश्व के संदर्भ में,राजनैतिक असंतोष का दिन।समुद्र यात्रा बाधित होने का अनुमान। दक्षिण पूर्व दिशा में अप्रत्याशित दुर्घटना के आसार पूर्ववत्।

4.. कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर भाइयों / शेयर धारकों के आपसी मतभेद उभर कर सामने आने का संकेत।कोर्ट का मामला बन सकता है ।

5.. विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में मानव जीवन के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण खोज के संतोषजनक परिणाम आने के संकेत।

6.. Social networking sites को लेकर कानून बनाए जाने की प्रक्रिया का नींव रखता दिन।

7.. बाल मजदूरी और juvenile justice act में बदलाव किए जाने की संभावना दर्शाता दिन।

8.. कंपनियों में शीर्ष पदों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु बातचीत को आमंत्रित करता हुआ दिन।

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA