SOLAR INGRESS ( DHANU ) CHART & ASTROLOGY

कल का दिन भारतीय राजनीति का एक अहम दिन है।जहाँ एक ओर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रभावी व्यक्ति द्वारा वित्तीय अनियमितताओं का मसला गर्म है वहीं दूसरी ओर नेशनल हेराल्ड मामले की कल यानि 19 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है।

सूर्य की धनु संक्रांति( 16-December-2016/ 14.42.38/Delhi) की कुंडली से निम्नलिखित बातों का संकेत मिलता है -

1.. विपक्ष की मजबूत स्थिति।

2.. सरकार की कमजोर स्थिति पर नियंत्रण में। सरकार द्वारा अपनी वर्तमान नीतियों में बदलाव का संकेत।

3.. कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट की कार्यवाही और जेल जाने / पद से निष्कासित किये जाने की संभावना।

4.. कुछ राज्यों में हिंसक गतिविधियों की स्थिति तैयार होने का संकेत।

5.. बाज़ार में अस्थिरता तथा वित्तीय संस्थानों में अनियमितता का संकेत।

6.. वित्तीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव को आमंत्रित करने वाला समय।

7 .. सीमा पर उग्र और हिंसक गतिविधियों में तेजी का संकेत।

8 ..संविधान में संशोधन किए जाने का संकेत। इसके लिए सरकार और न्यायपालिका दोनों का कुछ राज्यों के साथ मिलकर संयुक्त प्रयास किये जाने का संकेत।

9.. कुछ कंपनियों में disinvestment की प्रक्रिया को बाह्य समर्थन मिलने का संकेत।

10 .. किसी संस्था के महत्वपूर्ण कागजातों का आगजनी की घटना में नष्ट हो जाने का संकेत।



Comments

  1. Dear Krishna-ji,

    I think you meant December 16, 2015 for the Solar ingress in Dhanu Rashi, not 2016.

    You have written that Opposition will have upper hand. Is this due to presence of 7th Lord Me in Saggi ? BTW, the Lagna Lord Jupiter in 9th house and Sun, the 9th lord (representing Govt ?) are in Parivartana. Does not that make Sun quite strong, along with Lagna lord Jupiter ?

    regards

    Chakraborty

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आपका । जी ये 16 December 2015 / 14:42:38/है। सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस समय से मेष लगन की कुंडली बनती है। 7th lord शुक्र सप्तम भाव में। लग्नेश मंगल छठे भाव में राहु के साथ। चतुर्थेश ,एकादश भाव में और दशमेश अष्टम भाव में। हालांकि अष्टम से अपने घर को (10th house ) दृष्टि दे रहे हैं इसलिए मैंने लिखा की सरकार की कमजोर स्थिति पर नियंत्रण में।

      एक बार फिर से आपका शुक्रिया typing mistake की ओर ध्यान दिलाने के लिए।

      Regards
      Krishna

      Delete
  2. Sorry. You are, as usual, correct. I was looking at Sun only.

    The ascendant is Aries. LL is aspecting own house from 6th house. Also, Ju is aspecting Aries. So, Lagna is quite strong. Also, LL being in Upachaya house, the situation should improve gradually. But conjunct Rahu's role is not clear to me.

    I have great faith on your analysis. However, this time, I am more optimistic.

    regards

    Chakraborty

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA