MUNDANE ASTROLOGY

चिन्मय मिशन में अभी अभी संपन्न हुए convocation में महेश गिरि साहब ने मंच पर से किसानों द्वारा किए जा रहे आत्महत्या एवं ज्योतिषशास्त्र द्वारा इस क्षेत्र में काम की चर्चा की ।इसी के मद्देनजर मैंने सबसे पहले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा '2017 की कुंडली के साथ एक दो और बातों का विश्लेषण किया है।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा - 28-March-2017 / 8:27:03 / Delhi
मेष लग्न - 25:34 , Moon - 13:31( मीन राशि )
इस कुंडली के आधार पर मेरी observation निम्नलिखित हैं ( सिर्फ कृषि / फसल को लेकर )
1- यहाँ चतुर्थ भाव पर अष्टमेश मंगल की दृष्टि है। चतुर्थेश ,चंद्रमा द्वादश भाव में है। इसके साथ ही साथ चतुर्थेश चंद्रमा ,सूर्य की कक्षा से ,मीन राशि में गोचर कर रहा है और भारत की कुंडली में मीन राशि में न तो सूर्य के प्रस्तारक में चंद्र ने बिंदु दिया है और न ही चंद्र के प्रस्तारक में सूर्य ने बिंदु दिया है।
इसके वैसे तो कई अन्य संकेत हैं पर यहाँ बात कृषि को लेकर है और फसल को लेकर अच्छा संकेत नहीं मिलता है ।
2- इस कुंडली के आधार पर बनाए गए सप्तनाड़ी चक्र के अनुसार अपेक्षाकृत कम बारिश का संकेत मिलता है।मेघ तो बनेंगे पर हवाओं द्वारा बहा लिए जाएंगे।
3 - चैत्र पूर्णिमा का मंगलवार को होना और चैत्र अमावस्या का मंगलवार को ही होना,अकाल जैसी स्थिति का संकेत देता है।
4- फाल्गुन मास की अमावस्या का रविवार को होना ,अकाल वाली स्थिति से वचाब का भी संकेत देते हैं अर्थात् हम कह सकते हैं कि अकाल की स्थिति तो बनेगी पर भयंकर अकाल की स्थिति नहीं।
5 - इस कुंडली के आधार पर कम बारिश , erratic बारिश का संकेत मिलता है।( इसे आगे हमलोग आद्रा प्रवेश कुंडली से भी देखेंगे ) जो कि फसल के लिए अच्छा संकेत नहीं देता है।
आगे कूर्म चक्र के द्वारा हमलोग दिशा को पकड़ने का प्रयास करेंगे।

Comments

  1. Dear Krishna-ji,

    1) Mars, in addition to being Ashtamesh, is also Lagnesh. Will that change something ?

    5) Regarding rains/ erratic rains, Jayasree-ji has done some good job. Her essays are based on Tamil Jyotish classics. You may refer to "Rain fall check"series in her blog https://jayasreesaranathan.blogspot.in/

    regards

    Chakraborty

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत शुक्रिया आपके valuable input के लिए।

    मंगल की तरफ से दोनों प्रकार का संकेत मिलता है।अर्थात् स्थिति की भयावहता को कम कर रहे हैं।
    Blog का link देने के लिए शुक्रिया।

    Regards
    Krishna

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA