शुक्र /बृहस्पति/शनि

शुक्र से बढ़कर राजनीति का जानकार कोई नहीं है । शनि, जनसमूह को दर्शाता है तो बृहस्पति, राजधर्म को । आज के समय में इन तीनों के बीच एक रोचक संबंध बना हुआ है । जहाँ एक ओर ,शुक्र (राजनीति के जानकार ),
बृहस्पति( राजधर्म), और शनि ( जनसमूह). दोनों से दृष्ट है वहीं दूसरी ओर, शनि, बृहस्पति की राशि में है और बृहस्पति, शुक्र की राशि में । Polarisation of power का समय ।राजनीति, सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य में भी नया मोड़ लेने की ओर अग्रसर । इस प्रक्रिया में 8/9 जून को शुक्र के साथ मंगल और केतु की सहभागिता, उग्रता प्रदान करता है । आक्रामक और कठोर कार्रवाई की स्थिति ।जल और थल दोनों जगह आक्रामक स्थिति ।
26/27 june - तेज  बारिश और तूफ़ान की स्थिति 

Comments

Popular posts from this blog

US OPEN 2009 : WILLIAMS SISTERS & RAHU

विन्द्य मुहूर्त

USA